केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव में कक्षा-1 में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। प्रथम कक्षा में आवेदन करनेकी अन्तिम तिथि 15 अप्रैल है। केन्द्रीय विद्यालय की वेबसाइट 15 अप्रैल के दिन शाम पांच बजे तक वेबसाइट खुली रहेगी। अभ्यर्थी प्रवेश विवरण वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। कक्षा एक में प्रवेश प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष होनी चाहिए। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी।
सीटों का आरक्षण वेबसाइट पर उपलब्ध केवीएस प्रवेश दिशानिर्देश के अनुसार होगा। कक्षा दो और उससे ऊपर नए प्रवेश के लिए भी पंजीकरण चल रहा है। जो 10 अप्रैल तक फार्म भरे जा सकेंगे, यदि रिक्तियां संबंधित स्कूलों में होंगी। सभी प्रपत्रों के साथ भरे हुए फार्म संबंधित केंद्रीय विद्यालय में प्रधानाचार्य कार्यालय में ही स्वीकार किए जाएंगे। अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा दी गई सूचनाएं सही हैं। यदि यह पता चलता है कि किसी सूचना को छिपाया गया या भ्रामक है तो प्रवेश रोक दिया जाएगा। विद्यार्थियों व अभिभावकों को दिए गए समय स्लाट में ही संपर्क करना होगा।