सीएम भजनलाल का जालोर दौरा: धार्मिक अनुष्ठान और शोक संवेदना कार्यक्रम में होंगे शामिल

जयपुर ब्रेकिंग न्यूज: सीएम भजनलाल का जालोर दौरा: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज नरसाणा में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे। उसके बाद सांचौर विधायक जीवाराम के निवास स्थान भादरूणा जाकर उसकी माताजी को श्रद्धांजलि प्रकट करेंगे।

सीएम भजनलाल का जालोर दौरा
सीएम भजनलाल का जालोर दौरा

आलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कल जालोर दौरें पर रहेंगे। 5 फरवरी को सुबह 10:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से वायुमार्ग द्वारा जोधपुर एयरपोर्ट पर, वहां से हेलिकॉप्टर से 12:20 बजे जालोर के नरसाणा देवेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेंगे। उसके बाद हेलिकॉप्टर से 2 बजे भादरूणा पहुंच सांचौर विधायक जीवाराम की माताजी को श्रद्धांजलि प्रदान करेंगे।

Scroll to Top