विजयपुरा पूर्व उप सरपंच राजेन्द्र मीना ने दहेज प्रथा को रोकने के लिए की अनूठी पहल सगाई दस्तूर में मिले लाखों रूपए को लौटाए, सरपंच राजेन्द्र मीना ने शगुन में 1 रूपया और नारियल लेकर की सगाई, कहा-‘समाज में दहेज जैसी कुरीतियों को मिटाना बेहद जरूरी, मौजूद पंच-पटेलों और रिश्तेदारों ने इस पहल को बताया सराहनीय कार्य, बस्सी के विजयपुरा निवासी पूर्व उप सरपंच राजेन्द्र की नांगल प्यारीवास निवासी रेखा मीना के साथ हुई सगाई