फरवरी में कर लें ये जरूरी काम, नहीं तो पेड़ों पर नहीं बचेगा आम, जाने
आम के पेड़ पर फरवरी में मौर या मोजर आने लग जाता है, साथ कीटों का हमला भी होता है।
कीट आम के मौर या मोजर पर अंडे देकर इसे नष्ट कर देते हैं, यदि पेड़ पर चढ़ गये तो फल खराब हो जाएंगे।
कीट आम के मौर या मोजर पर अंडे देकर इसे नष्ट कर देते हैं, यदि पेड़ पर चढ़ गये तो फल खराब हो जाएंगे।
अंडे से निकलने वाला लार्वा आम के मौर के रस को चूसने लगते और आम के फल का विकास रूक जाता है।
इसके बचाव के लिए आम के पेड़ के तनों के पास लगभग एक मीटर का रिंग तैयार करना है।
इस रिंग में मिट्टी अच्छी तरह से खोद ले, और उसमें कीटनाशक दवा मिला दें।
Learn more
यह भी कर सकते हैं तने पर गिरीश, चूना या कीटनाशक दवा मिलाकर पोते देना चाहिए, जिसमें कीटों उपर नहीं चढ़े।
Learn more