अंतरिक्ष में आज तक कितने सैटेलाइट घूम रहे हैं?
भारत सहित कई देश हर साल दर्जनों सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़ते हैं
सोवियत यूनियन ने 1957 में पहला सैटेलाइट Sputnik COP अंतरिक्ष में लॉन्च किया था
इसके बाद से संख्या लगातार बढ़ रही है, अंतरिक्ष में कई सैटेलाइटों का कचरा घूम रहा है
साल 2010 तक दुनियाभर के देशों द्वारा हर साल करीब 10 से 60 सैटेलाइट लॉन्च किए जा रहे थे
2010 के बाद तो सैटेलाइटों की संख्या ओर भी बढ़ गई है
8 मार्च 2024 तक पृथ्वी की विभिन्न कक्षाओं में 9,494 सक्रिय उपग्रह हैं
अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा 2926 सैटेलाइट अमेरिका ने छोडे हैं
इसके बाद चीन का नंबर आता है, चीन के पास सैटेलाइटों की संख्या 493 है
अतंरिक्ष में भारत के इस समय 58 सैटेलाइट काम कर रहा है
Learn more