2800 रुपए किलो में मिलती देश की सबसे महंगी सब्जी राजस्थान में.. 

महंगी सब्जी 

राजस्थान में पाई जाने वाली यह सब्जी देश की सबसे महंगी और सब्जी है. 

सांगरी 

इस सब्जी का नाम सांगरी है, जो काफी राजस्थान में बहुत प्रसिद्ध है. 

कहां होती है ? 

सांगरी, सूखे और रेगिस्तानी क्षेत्र में पाई जाती है. 

डेजर्ट बीन 

इस सब्जी को डेजर्ट बीन के नाम से भी जाता है. 

कहां पाई जाती है? 

यह सब्जी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर और शेखावटी के इलाकों में ज्यादा पाई जाती है 

किस पेड़ पर होता है? 

सांगरी की फलियां खेजड़ी यानी शमी के वृक्ष पर उगती हैं. 

2800 रुपये किलो  

इन दिनों में सब्जी की कीमत राजस्थान में 2800 रुपये किलो है. 

फायदा  

सांगरी सब्जी हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद बताई जाती है.