Aaj ka mosam:- पश्चिमी विक्षोभ एक फिर हुआ सक्रिय; राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम अपटेड: 11 अप्रैल 2042
आंधी बारिश की गतिविधियां 12 अप्रैल को भी कहीं-कहीं दर्ज होने की संभावना
🚨13-14 अप्रैल को बीकानेर (श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, बीकानेर, चूरू), जोधपुर (जालोर, सांचोर, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, जोधपुर जिलों), अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन, कहीं-कहीं तेज अंधड़ 50-60 किमी प्रति घंटा की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात व ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।🚨
राजधानी जयपुर के मौसम विभाग केन्द्र से प्राप्त सुचना के आधार पर राज्य के ऊपर परितंत्र बना हुआ है। इस मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना बताई गई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में 60-70 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने के आसार हैं। कई जगहों पर हवा के साथ बारिश की प्रबल संभावना है।
राजस्थान के इन क्षेत्रों में होगी बारिश
जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग में आज दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ अचानक तेज गति की हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटा व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।