RBSE 11th Class Time Table 2024 : राजस्थान बोर्ड कक्षा 11वी की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी,यहां से डाउनलोड करें

RBSE 11th Class Time Table 2024: RBSE ने राजस्थान कक्षा 11वीं वार्षिक परीक्षा 2024 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान कक्षा 11वीं वार्षिक परीक्षा 5 से 30 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक जिले की समय सारणी अलग रखा गया है. जिलेवार RBSE 11वीं टाइम टेबल 2024 डाउनलोड करना होगा ,सभी जिलों का टाइम टेबल निचे दिया गया है आप डायरेक्ट राजस्थान बोर्ड कक्षा 11वी की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हो |कक्षा 11वीं का टाइम टेबल वार्षिक परीक्षा 2024

👉 इन्हें देखें:- USA के सबसे अच्छे आकर्षित स्थान

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा की और सत्र 2023-24 के कक्षा 11th की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 05 अप्रैल 2024 से जिला समान परीक्षा योजना के माध्यम से जिला स्तर पर आयोजित करवाई जाएगी।

RBSE Class 11th Time Table 2024

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा की और सत्र 2023-24 के कक्षा 11th की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 05 अप्रैल 2024 से जिला समान परीक्षा योजना के माध्यम से जिला स्तर पर आयोजित करवाई जाएगी।

Name of BoardRajasthan Board of Secondary Education (RBSE)
Exam NameRBSE Yearly Examination
Session2023-24
Class Name11th
StreamArts, Science, Commerce, Agriculture
Exam Date05 to 30 April 2024
Time TableDistrict Wise (Rajsamand, Jhalawar, Bikaner, Ajmer, Churu, Jhunjhunu, Alwar, Anupgarh, Beawar, Ganganagar, Hanumangarh, Kota, Nagaur, Pali, Rajsamand, Sikar etc.)
Official Websitewww.rajeduboard.rajasthan.gov.in
RBSE Class 11th Time Table 2024

राजस्थान 11वीं टाइम टेबल 2024, 11वीं की वार्षिक परीक्षा कब होगी ?

आरबीएसई 11वीं टाइम टेबल 2024 पीडीएफ डाउनलोड करें राजस्थान 11वीं कला वाणिज्य विज्ञान नई परीक्षा तिथि 2024। राजस्थान 11वीं वार्षिक परीक्षा तिथि 2024 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर | कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने कक्षा 11वीं की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है विभाग स्तर जारी शिविर पंचांग 2023-24 में कक्षा 11वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 तक निर्धारित की गयी थी | लेकिन लोक सभा चुनाव पर ध्यान देते हुए राजस्थान 11वीं वार्षिक परीक्षा की तारीखों में बदलाव करते हुए कैंप पंचांग 2023-24 में संशोधन करते हुए 11वीं कक्षा की नई परीक्षा की तारीख जारी की गई है | अब राजस्थान 11वीं वार्षिक परीक्षा का आयोजन 5 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक जावेगा |

राजस्थान में यह परीक्षाएं जिला समान परीक्षा योजना के तहत आयोजित की जा रही है। इसलिए प्रत्येक जिले का टाइम टेबल अलग-अलग जारी किया जाएगा । इसकी सम्पूर्ण जानकारी विद्यार्थी को अपने स्कूल से ही प्राप्त होगी। विभाग द्वारा परीक्षाओं की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। राजस्थान 11वी वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2024 अभ्यर्थी अपने संबंधित स्कूल से भी प्राप्त कर सकते है।

S.No.District Wise RBSE 11th Class Time Table 2024Time Table
1AjmerDownload/View
2AlwarDownload/View
3AuraiyaDownload/View
4BarmerDownload/View
5BaranDownload/View
6BharatpurDownload/View
7BikanerDownload/View
8BundiDownload/View
9ChittorgarhDownload/View
10ChuruDownload/View
11DausaDownload/View
12DholpurDownload/View
13DungarpurDownload/View
14GanganagarDownload/View
15HanumangarhDownload/View
16JaloreDownload/View
17JaisalmerDownload/View
18JhalawarDownload/View
19JhunjhunuDownload/View
20JodhpurDownload/View
21KarauliDownload/View
22KotaDownload/View
23NagaurDownload/View
24PaliDownload/View
25PratapgarhDownload/View
26RajsamandDownload/View
27Sawai MadhopurDownload/View
28SikarDownload/View
29SirohiDownload/View
30TonkDownload/View
31UdaipurDownload/View
32KekriDownload/View
33ShahpuraDownload/View
District Wise RBSE 11th Class Time Table 2024

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा वार्षिक परीक्षा कक्षा 11वी का टाइम टेबल 2024 जारी कर दिया गया है, अब अभ्यर्थी अपना राजस्थान बोर्ड 11वी वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां पर हमने आपको स्टेप बाय स्टेप डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस दी गई है जिसे फॉलो करके आपना 11th class ka time table डाउनलोड कर सकते हैं। और पीडीएफ लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

सबसे पहले, RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां परीक्षा और परिणाम सम्बंधित सुचनाएं सबसे पहले उपलब्ध होती हैं।
वेबसाइट पर, नवीनतम समाचार या अधिसूचनाएं समीक्षा करें। यहां परीक्षा की समय सारणी के संबंध में सूचना को देंखे।
टाइम टेबल को खोजें और उसे डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
टाइम टेबल के लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको PDF फॉर्मेट में समय सारणी दिखाई जाएगी।
आप उसे अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं।
आप अपनी सुविधा के अनुसार Varshik Pariksha Time Table का प्रिंट कर सकते हैं।

Rbse Class 11th वार्षिक परीक्षा के सामान्य निर्देश 2024

जिला समान परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को कैलकुलेटर, मोबाइल तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लेकर जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षाओं में ग्राफ और मानचित्र विद्यालय स्तर पर ही उपलब्ध करवाएं जाएंगे। परीक्षा के दिन किसी कारणवश यदि अवकाश होता है तो परीक्षा समय सारणी में परिवर्तन का अधिकार संयोजक को होगा। इसके अभाव में परीक्षा

Leave a comment