Rajasthan Today Mosam: पश्चिमी राजस्थान में एक फिर मौसम ने बदली करवट जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती जिलों में 5 मई को अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस रहेगा, कहीं कहीं बारिश और हिटवेव का आसार रहेगा।
Rajasthan Today Mosam: राजस्थान इन दिनों के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और 9 शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया लेकिन आज रविवार को गर्मी से राहत मिलेगी। बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी होने का अनुमान है। 4 मई को सक्रिय हुए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से जोधपुर-बीकानेर में अंधड़- हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
Rajasthan Today Mosam आज 5 जिलों में आंधी-हल्की बारिश के आसार
राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार आज 5 मई को पांच जिलों बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जैसलमेर और गंगानगर में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तेज हवाएं चल सकती है। 5 मई को जोधपुर और बीकानेर में हल्की बारिश की संभावना है।
इन्हे भी पढ़ें :- Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, 24 घंटे में इन स्थानों पर होगी बारिश