आबूरोडः वैवाहिक समारोह के दौरान करीब 22 लाख के गहनों व नगदी से भरा बैग चोरी

आबूरोडः वैवाहिक समारोह के दौरान करीब 22 लाख के गहनों व नगदी से भरा बैग चोरी तलहटी स्थित भाग्यलक्ष्मी होटल में हुई वारदात, मोबाइल, करीब 28 तोले के सोने के आभूषण, 50 हजार की नगदी से भरा बैग चोरी, कल देर रात को होटल में कार्यक्रम के दौरान हुई चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुआ बैग चुरा कर निकलता युवक, गुरु नानक कॉलोनी निवासी शरद गुप्ता ने सदर थाने में दी रिपोर्ट, मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV कैमरों को खंगालना किया शुरू, अज्ञात चोर की तलाश में सरगर्मी से जुटी पुलिस

Similar Posts