कॉन्स्टेबल (उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा) भर्ती: आवेदन की अन्तिम तिथि 16/4/2024, ऐसे करें अप्लाई 

कॉन्स्टेबल (उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा) भर्ती: आवेदन की अन्तिम तिथि 16/4/2024

राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 (यथा संशोधित) के भाग तृतीय में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट में कॉन्स्टेबल (सामान्य / चालक/बैण्ड / घुडसवार/श्वानदल/पुलिस दूर संचार) के जिला / यूनिटवार विज्ञापित 3578 पदों के नियमानुसार 02 प्रतिशत पद उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में भर्ती के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी लेवल)-2022 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र (online application form) आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि के पश्चात दिनांक 17.04.2024 से 21.04.2024 तक आवेदन पत्र में संशोधन / त्रुटि सुधार हेतु वेबसाईट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा।

1000174002
Oplus_131072

Similar Posts