application in sanskrit अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र संस्कृत में || बीमारी पर प्रार्थना पत्र संस्कृत में application in sanskrit
application in sanskrit :- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र संस्कृत मेंः प्रिय विद्यार्थियों आज हम संस्कृत में एप्लिकेशन कैसे लिखें ? इस विषय पर चर्चा करते हैं। संस्कृत में एप्लिकेशन सभी कक्षाओं के परीक्षा में पूंजी जाती है। कक्षा 6,7,8,9, और 10 के संस्कृत विषय में यह परीक्षा में कुल 6 अंक की आती है।
सेवायाम्,
श्रीमन्तः प्रधानाचार्यः महोदयः,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयः,
जयपुरम्।
विषयः- अवकाशार्थ प्रार्थना-पत्रम्
महोदय,
सविनयं निवेदयामि यत् अहं अद्य शीतज्वरेण पीडीतोऽस्मि । अतोऽम् विद्यालयः आगन्तुं न शक्नोमि । अध्यात्म कारणात् दिन द्वयस्य अवकाशों दर्शा मामनुग्रहिष्यन्ति भवन्तः।
भवताज्ञाकारी
शिष्यः- मोहनः
कक्षा-10
संस्कृत में प्रार्थना पत्र