Rajasthan GNM Documents Required Verification 2024 : राजस्थान नर्स (जीएनएम) भर्ती 2023
Rajasthan GNM Documents Required Verification 2024 राजस्थान नर्स (जीएनएम) भर्ती 2023 में 2338 पदों हेतु भर्ती परीक्षा का सफल आयोजन 3 फरवरी 2024 में कर दिया गया था। बोर्ड द्वारा इस भर्ती का परीक्षा परिणाम तारीख 14 जून 2024 को जारी कर दिया गया था। बोर्ड द्वारा कुल सीटों के आधार पर लगभग दो गुना अभ्यार्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया है। बोर्ड ने कुल सीटों पर लगभग 4797 अभ्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु चयन किया गया है।
GNM Documents Required Verification 2024 दस्तावेज सत्यापन कब करवाने है
राजस्थान संविदा नर्स जीएनएम परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के इस बार बोर्ड आनलाइन दस्तावेज सत्यापन करवाने जा रही है। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि 19 जुलाई 2024 से 25 जुलाई 2024 रात्रि 11.59 बजे तक दस्तावेज सत्यापन हेतु आनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
ये दस्तावेज जरूरी है
- अंकपत्र सैकण्डरी (10वीं की मार्कशीट)
- प्रमाणपत्र/उपाधि सैकण्डरी
- अंकपत्र सीनियर सैकण्डरी (12वीं की मार्कशीट)
- प्रमाणपत्र/उपाधि सीनियर सैकण्डरी
- अंकपत्र स्नातक (बी०ए०/ बी०कॉम०/ बीएससी०/ बीईए/बी०टेक/) (सभी वर्षों/सेमेस्टर की अंक तालिकाएं कम से अपलोड की जानी आवश्यक है)
- प्रमाणपत्र/उपाधि स्नातक (बी०ए०/ बी०कॉम०/ बीएससी०/ बीई०/ बी०टैक/
- अंकपत्र अधिस्नातक (एम०ए/एम०कॉम / एम०एस०सी०/एम०टेक /की अंक तालिकाएं कम से अपलोड की जानी आवश्यक है)
- प्रमाणपत्र/उपाधि अधिस्नातक (एम०ए/एम०कॉम/एम०एस०सी०/एम०टैक /) (सभी वर्षों/सेमेस्टर
- अंकपत्र डिग्री/डिप्लोमा (GNM Course or its equivalent qualifaication from institute, recognized by the State Government.) (सभी वर्षों/सेमेस्टर की अंक तालिकाएं कम से अपलोड की जानी आवश्यक है)
- प्रमाणपत्र/उपाधि डिग्री/डिप्लोमा (GNM Course or its equivalent qualifaication from institute, recognized by the State Government.)
- Registration Certificate in Rajasthan Nursing Council (RNC)
- मूल निवास (गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए) / विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र (अनुसूचित क्षेत्र के लिए)
- जाति प्रमाण पत्र (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति/अनूसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग /अति पिछडा वर्ग)
- अन्य प्रमाण पत्र दिव्यांगजन श्रेणी हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र/ उत्कृष्ट खिलाडी हेतु खेल प्रमाण पत्र / विधवा (पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र) / परित्यक्ता (सक्षम न्यायालय द्वारा पारित डिकी) / संतान संबंधी शपथ पत्र/भूतपूर्व सैनिक हेतु (पी.पी.ओ. डायरी /एन.ओ.सी.) / राजकीय कर्मचारी (सेवा प्रमाण पत्र व एन.ओ.सी.) एवं चरित्र प्रमाण पत्र (02 राजपत्रित अधिकारियों से सत्यापित)
- शपथ पत्र जाति प्रमाण पत्र के संबंध में (बोर्ड की वेबसाइट पर Candidate corner में उपलब्ध प्रारूप के अनुसार) (स्टाम्प पर, नोटेरी से सत्यापित)
- हस्तलिपिः (बोर्ड की वेबसाइट पर Candidate corner में उपलब्ध प्रारूप के अनुसार) (स्वयं प्रमाणित)
- शपथ पत्र उपरोक्त दस्तावेज स्वयं द्वारा जांच कर अपलोड करवाये जाने एवं फर्जी / कूटरचित (forged) दस्तावेज पायें जाने पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के संबंध में शपथ पत्र। (बोर्ड की वेबसाइट पर Candidate corner में उपलब्ध प्रारूप के अनुसार) (स्टाम्प पर, नोटेरी से सत्यापित)
ऑनलाईन पात्रता की जांच हेतु निम्न बातों का विशेष रूप से ध्यान रखा जायें:-
उम्मीदवारों के सभी दस्तावेज आनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है किसी भी आफलाइन दस्तावेज मान्य नहीं होंगे। अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान भी ऑनलाईन ही किया जाएगा। अभ्यर्थी उक्त विस्तृत आवेदन को भरने के लिए https://sso.rajasthan.gov.in या SSO पर जाकर संविदा नर्स (जीएनएम) भर्ती 2023 के लिंक के सामने APPLY NOW के माध्यम से विस्तृत आवेदन ऑनलाईन भरें तथा निर्धारित शुल्क 100/- रूपये ऑनलाईन भुगतान करें।
अभ्यार्थियों को ध्यान रखने योग्य बातें
- सभी दस्तावेज आनलाइन अपलोड करना अनिवार्य है।
- ऑफलाईन सत्यापन हेतु अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा किन्तु किसी अभ्यर्थी के दस्तावेज संदेहास्पद होने की स्थिति में विभाग/बोर्ड द्वारा अभ्यर्थी को सूचित कर दस्तावेजों के परीक्षण हेतु बुलाया जा सकेगा ।
- मोबाइल फोन से दस्तावेज अपलोड नहीं करें।
- मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है जो हर समय चालू हो।
- दस्तावेज सत्यापन के समय हस्तलिपि की जांच हेतु हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में अभ्यर्थी द्वारा स्वहस्तलिखित पैराग्राफ अपलोड करें।
- हस्ताक्षर, आवेदन में किये गये हस्ताक्षर के समान होने चाहिए।
- अभ्यर्थी समस्त दस्तावेज न्यूनतम 500 KB से अधिकतम 2MB (color) size में Flate Scanner/Computer Scanner से रंगीन स्कैन कर pdf अपलोड करें। Black & White/Grayscale/Blur/Filter लगाए गये अथवा मोबाइल से स्कैन किये गये टेडे-मेढे एवं वाटरमार्क तथा ऑनलाईन WebTools का प्रयोग कर Srink किये गये, अस्पष्ट दस्तावेज के pdf मान्य नहीं किये जाएंगे।
बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों की पालना के अभाव में यदि किसी भी अभ्यर्थी की पात्रता प्रभावित होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की ही होगी।
Download Pdf