रेवदर बाजार में बीक रहे मिलावटी घी से लोगों की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़ दांतराई, नागाणी, रेवदर सहित गाँवों में दूध डेयरी की आड में संचालित हो रहा कारोबार, बीना कम्पनी लगे स्टीकर के डिब्बे में भरकर की जा रही है घी की सप्लाई, 400 से 450 रूपये तक लोगों को असली बताकर थमाया जा रहा है मिलावटी घी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग आमजन की सेहत से हो रहे खिलवाड़ के प्रति इन दिनों कार्यवाही को लेकर नही दिखा रहा है कोई गंभीरता, जिसके चलते नकली माल बनाने वालों के हौंसले हो रहे बुलंद