Covishield vaccine : कोविशील्ड वैक्सीन side effects AstraZeneca
Covishield vaccine: covishield side effects AstraZeneca, Covid vaccine,covishield vaccine side effects, covishield news
ब्रिटिश फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका के अपनी Covid vaccine के साइड इफेक्ट को लेकर किए गए खुलासे ने पुरे विश्व में तहलका मचाया हुआ है। कंपनी ने पहली बार ब्रिटिश अदालत में यह स्वीकार करते कहा है कि Covishield vaccine का डोज लेने वाले मानव के शरीर में खून का थक्का बनाती है। भारत में एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) डोज को कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) डोज के नाम से जाना जाता है।
नई दिल्ली: पहली बार ब्रिटिश फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका के अपनी Covid vaccine के साइड इफेक्ट को लेकर किए गए खुलासे ने पुरे विश्व में तहलका मचाया हुआ है। कंपनी ने पहली बार ब्रिटिश अदालत में यह स्वीकार करते कहा है Covid-19 के खिलाफ इस टीके में TTS की क्षमता अधिक है। जो मानव शरीर में खून का थक्का बनाने में प्रभावी है। मानव शरीर में खून का थक्के के साथ यह रक्त में प्लेटलेट्स काउंट कम कर देता है। अभी तक इस कंपनी पर 51 से अधिक मुकदमे चल रहे हैं। जिसका यह कंपनी अभी सामना कर रही है।
मारवाड़ दैनिक न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका के अपनी Covid vaccine के साइड इफेक्ट को लेकर किए गए खुलासे ने पुरे विश्व में तहलका मचाया हुआ है। भारत में कोरोना 19 का दुष्प्रभाव को खत्म करने के लिए सबसे ज्यादा इस कोविशील्ड वैक्सीन उपयोग किया गया था।
कोविशिल्ड का उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट क्या है
भारत में कोविशिल्ड का उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा किया जा है। कंपनी ने खुद की बेवसाइट पर 19 अगस्त 2021 को कोविशिल्ड टीका लगवाने की वजह से होने वाले साइड इफेक्टस के बारे में विस्तार से जानकारी दी साझा की थी। कंपनी ने कहा है कि टीका लगवाने से थ्रोम्बोसाइटोपीनिया या प्लेट्सलेट की संख्या कम होने के साथ ब्लड क्लाटिंग (खून के थक्के बनना)की समस्या हो सकती है।
क्या आपको चिंतित होना चाहिए?
मारवाड़ दैनिक न्यूज के स्पेशल एक रिपोर्ट में डॉक्टरों से कोविशील्ड के दुष्प्रभाव के बारे में वार्तालाप करने पर पता चला है। प्रसिद्ध अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार के कथनानुसार टीके का प्रभाव खासतौर पर 1 सप्ताह के भीतर दिखाई देता है। इसलिए भारत में जिन जिन लोगों ने 2 साल पहले टीका लगाया है उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। डॉ. राजीव जयदेवन ने कहा कि यह विशेष परिणाम पहली खुराक के बाद पहले महीने में ही बताया जाता है, उसके बाद नहीं। डॉ. कुमार ने कहा कि भारत में वैक्सीन के बाद टीटीएस की घटना ज्ञात नहीं है।
आइए जानते हैं कि टीका लगवाने से आपको और कौन-कौन से साइड इफेक्ट (covishield side effects ) हो सकते हैं। विस्तार से जानकारी नीचे दी गई है।
सीरम इंस्टीट्यूट कंपनी के मुताबिक टीका लगवाने के बाद आपको बेहोशी या चक्कर आने की समस्या हो सकती है। इसके अलावा दिल की धड़कन में बदलाव, सांस फूलने या सांस लेने के दौरान सीटी जैसी आवाज आने की समस्या हो सकती है। अपने होठ, चेहरे या गले में सूजन की जैसी समस्या भी सामने आ सकती है।
- शरीर के मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द,
- सिरदर्द होना
- कंपकंपी आना
- टीका लगवाने के बाद इंजेक्शन लगने वाली जगह पर सूजन या लाल होना,
- बुखार आना,
- उल्टी या दस्त होना,
- हाथ-पैर में दर्द या तेज बुखार,
- गले में खराश,
- नाक बहने, खांसी या कंपकंपी जैसे लक्षण भी आ सकते हैं।