Force Gurkha 5-Door SUV: फोर्स मोटर्स जल्द ही 5-डोर गुरखा मॉडल और अपडेटेड 3-डोर गुरखा को भारतीय बाजार में जल्दी ही लॉन्च करने वाली है। ये दोनों मॉडल नया लूक और नये फीचर्स के साथ बाजार में उतरने वाली है। ऐसा माना जा रहा है मई के अन्त तक यह बाजार में लांच हो जाएगी। आगे जाने फार्स गुरखा के नए 3 डोर मॉडल और 5 डोर गुरखा में क्या खास होगा और इसकी कीमत कितनी होगी
फोर्स की ये दोनों मॉडल नये अवतार में तड़तड़ाते हुए वर्जन के साथ, धांसू माइलेज देने वाली गाड़ी है। बाजार में धमाल मचा देगी। लोगों के मन मोहक अवतार वाली दोनों मॉडल जल्दी ही लोंच हो जाएंगे। दोनों मॉडल कारों में चौंकाकर फ्रंट ग्रिल, रेट्रो स्टाइल के रांउड LED हेडलैंप, गुरखा बैज, छोटा एयर डैम और साथ में मल्टी कलर के साथ बाजार में तहलका मचाने वाली कार है।
5-Door Force Gurkha में नए डिजाइन के 18-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील, चौकोर व्हील आर्क, एडिशनल दरवाजे होगे। साथ ही कंपनी विकल्प के तौर पर रैंक इसमें विकल्प के तौर पर ऑप्शन रूफ रैक भी मिल सकता है।
फोर्स गुरखा 5-डोर के फीचर्स
3-डोर और 5-डोर दोनों गुरखा मॉडल के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने कार का केबिन स्टाइल लगभग एक जैसा ही होगा। लेकिन सिर्फ सीट्स का लेआउट अलग हो सकता है। इसके 7-सीटर मॉडल में बीच वाली लाइन में बेंच सीट और तीसरी लाइन में कैप्टन सीट होगी। साथ ही 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर विंडो, मैनुअल एयर कंडीशनर, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, आगे की तरफ दो एयरबैग्स और पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर्स के साथ ही बाजार में आएगी।
फोर्स गुरखा 5-डोर का इंजन
फोर्स गुरखा के 5-डोर मॉडल में मर्सिडीज से सोर्स किया हुआ 2.6 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन, कुल 140bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा, जो ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को बेहतर करेगा। नई गुरखा के साथ ऑटो स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया जा सकता है।
इन्हें भी देखें:- Mahindra Bolero NEO: 9 सीटर के साथ कातिलाना अंदाज में की लांच