जयपुर ।। मौसम लगातार करवट बदल रहा है, इसके गर्मी का तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। हिटवेव लू ने लोगों को बेहाल कर रखा है। ऐसे में छोटे बच्चे के प्रति ध्यान देने की जरूरत है। दिन के समय तापमान 40 डीग्री से भी अधिक बढ़ जाता है। इसलिए लोगों से अपील की जाती है कि दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर या ऑफिस से बाहर नहीं निकलें। जरुरी काम से निलकना पडे तो पास में पानी की बोतल, गमछा सीर पर ओढ़ कर निकले । रोटरी क्लब, आईआईए और दूसरे बड़े संगठनों के साथ बैठक कर निर्देश दिए गए हैं। मेट्रो, बस अड्डे में ऑडियो- वीडियो जिंगल, होर्डिंग्स से जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।
हिट वेव (लू) से बरतें सावधानी
- जरुरी होने पर ही घर से निकले, तो सिर को गीले कपड़े या गमछे से ढकें।
- धूप से बचने के लिए छाते का प्रयोग करें
- पीने का पानी साथ रखें, समय पर पानी पीते रहे।
- चाय, कॉफी, कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक, एल्कोहॉल आदि का सेवन न करें।
- जहां तक संभव हो दिन में घर के निचले तल पर ही रहें।
- जानवरों, पशुओं को छायादार स्थानों पर रखें। पर्याप्त पानी दें।