Hyundai Creta new black matte alpha edition: ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर आए दिन गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। इन डिमांड को देखते हुए ह्युंडई ने भी 30 किलोमीटर की माइलेज लेने वाली और शानदार फीचर्स वाली नई गाड़ी लोंच की है। अगर आप भी साल 2024 में अपने घर पर नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Hyundai Creta का नया ब्लैक मैट अल्फा एडिशन लांच हुआ हैं जो की बहुत ही अट्रैक्टिव लगता हैं। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा हुंडई क्रेता फेसलिफ्ट गाड़ी के बारे में पुरी जानकारी बताने वाले हैं.
Hyundai Creta new black matte alpha edition Features
Hyundai की इस गाड़ी के नये फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसे बेहतर से बेहतर बनाने का भरपूर कोशिश की है। Hyundai Creta new black matte Car के अन्दर डुअल-जोन एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरुफ, वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ 10.25 इंच के टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम का बखुबी से इस्तेमाल किया है। हुंडई क्रेटा का नया अल्फा एडिशन पेश किया गया है। ये ब्लैक मैट रंग में बहुत ही आकर्षक लग रही हैं, आने वाले कुछ समय में क्रेटा के इस मॉडल को भारतीय बाजार में भी लाया जाएगा। यह गाड़ी फुल डिजिटल फीचर्स के साथ कंपनी ने पेश की है।
Hyundai Creta new black matte alpha edition Mileage
Hyundai Creta new black matte alpha साल 2024 में आने वाली अभी तक की सभी गाड़ियों में धांसू माइलेज देने वाली गाड़ी है। यह गाड़ी 1.5 लीटर की पेट्रोल इंजन के साथ पेश की। यह गाड़ी 30 किलोमीटर प्रति लीटर का धांसू माइलेज देती है। माइलेज बढ़ाने के लिए कंपनी ने नये वेरिएंट फीचर्स एंड किये है। यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल टेकं के साथ उपलब्ध हैं। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो की 113 bhp की पावर के साथ 144 Nm टॉर्क बनाने में सक्षम है। इसके साथ ही दूसरे वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिल जाता है, जो 158 bhp पावर के साथ 253 Nm टॉर्क बनाता है।
Hyundai Creta new black matte alpha edition Price
Hyundai Creta new black matte alpha इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट के साथ लांच किया है। यह गाड़ी भारतीय मार्केट में अलग-अलग वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है। अगर हम इस गाड़ी Hyundai Creta की एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 11 लाख रुपए की शुरुआत की कीमत के साथ मिल रही है।
तड़तड़ाते हुए पेस है Hyundai Creta Facelift Car: का ये धांसू वर्जन
Hyundai Creta new black
Hyundai Creta new black वैरिएंट के बारे आपको थोड़ा बता दूं कि कार के इंटीरियर में आ जाये तो इसमें पूरी तरह सें ब्लैक थीम देखने को मिलती है। फ्रंट में Black dashboard, black door panels, black headliner और black upholstery शामिल है। यानि पुरी काल ब्लैक थिम में धांसू नजर आएंगी, यदि आप भी मन बना रहे तो यह गाड़ी आपकी लिए बहुत ही अच्छी रहेगी।