बाजार में धमाल मचा रही है Hyundai SUV New edition: का ये धांसू वर्जन 

Hyundai SUV New edition: ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर आए दिन गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। इन डिमांड को देखते हुए ह्युंडई ने भी SUV कार 2024 में लांच की है। इसकी बाजार में धमाल मचा रही है। Hyundai की इस SUV कार को लोने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सिर्फ 90 दिन में 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी है। आज 70% से भी अधिक लोग Hyundai के इस वैरिएंट को बहुत पसंद कर रहे। धमाकेदार माइलेज देने वाली और शानदार फीचर्स वाली नई गाड़ी लोंच की है। अगर आप भी साल 2024 में अपने घर पर नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Hyundai SUV का नया एडिशन लांच हुआ हैं जो की बहुत ही अट्रैक्टिव लगता हैं। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा हुंडई क्रेता फेसलिफ्ट गाड़ी के बारे में पुरी जानकारी बताने वाले हैं। 

Hyundai SUV New edition
Hyundai SUV New edition

Hyundai SUV New edition Features

कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी मोस्ट डिमांडिंग एसयूवी को जनवरी 2024 में बड़ा अपडेट दिया था। अपने लॉन्चिंग के बाद केवल तीन महीने बाद क्रेटा ने एक बड़ा माइलस्टोन पार कर लिया है। इसके साथ ही नई क्रेटा कोरियाई वाहन निर्माता के लिए सबसे लोकप्रिय एसयूवी बन गई है। जनवरी 2024 में लॉन्च के बाद से ऑटोमेकर ने मिड साइज एसयूवी की एक लाख से अधिक बुकिंग हासिल की है आज भारतीय बाजार में इस कार को लेने की तगड़ी डिमांड चल रही है। तीन महीने के अन्दर ही 1 लाख से अधिक कारें बुक हो चुकी है। भारतीय लोग इस को बहुत ही पसंद करते हैं। 

तड़तड़ाते हुए पेश Hyundai Creta new black matte alpha edition: का ये धांसू वर्जन 

Hyundai की इस गाड़ी के नये फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसे बेहतर से बेहतर बनाने का भरपूर कोशिश की है। Hyundai SUV New Car के अन्दर डुअल-जोन एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरुफ, वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ 10.25 इंच के टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम का बखुबी से इस्तेमाल किया है। हुंडई क्रेटा का नया अल्फा एडिशन पेश किया गया है। ये ब्लैक मैट रंग में बहुत ही आकर्षक लग रही हैं, आने वाले कुछ समय में क्रेटा के इस मॉडल को भारतीय बाजार में भी लाया जाएगा। यह गाड़ी फुल डिजिटल फीचर्स के साथ कंपनी ने पेश की है। 

Hyundai SUV New edition Mileage

Hyundai SUV New साल 2024 में आने वाली अभी तक की सभी गाड़ियों में धांसू माइलेज देने वाली गाड़ी है। यह गाड़ी 1.5 लीटर की पेट्रोल इंजन के साथ पेश की। यह गाड़ी 23-24  किलोमीटर प्रति लीटर का धांसू माइलेज देती है। माइलेज बढ़ाने के लिए कंपनी ने नये वेरिएंट फीचर्स एंड किये है। क्रेटा एसयूवी वर्तमान में पेट्रोल और डीजल इंजनों समेत 7 वैरिएंट्स में उपलब्ध है।  ये एसयूवी E, EX, S, S (O), SX, SX टेक और SX (O) में उपलब्ध है। 

तड़तड़ाते हुए पेस है Hyundai Creta Facelift Car: का ये धांसू वर्जन 

Hyundai SUV New edition Price

Hyundai SUV New इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट के साथ लांच किया है। यह गाड़ी भारतीय मार्केट में अलग-अलग वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है। अगर हम इस गाड़ी Hyundai Suv  की एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 11 लाख रुपए की शुरुआत की कीमत के साथ मिल रही है।

Leave a comment