Jalore mohatsav का ढोल धमाकों के साथ हुआ आगाज, आज होगा कवि सम्मेलन

Jalore mohatsav का ढोल धमाकों के साथ हुआ आगाज, आज होगा कवि सम्मेलन, पर्यटन विभाग व जालोर जिला प्रशासन के नेतृत्व में आज 9 बजे महोत्सव का शुभारंभ किया गया। यह महोत्सव 3 दिवसीय होगा। मुख्य अतिथि ने 11 बजे ध्वजा लहराकर इस आगाज किया।

Jalore mohatsav का ढोल धमाकों के साथ हुआ आगाज
Jalore mohatsav का ढोल धमाकों के साथ हुआ आगाज

जालोर महोत्सव के समन्वयक रतन सुथार ने कहा कि महोत्सव को लेकर पुरे जिले में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। जालौर महोत्सव का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ हुआ। यह शोभायात्रा बागोड़ा रोड़ स्थित हनुमानशाला स्कूल से सुबह 9.30 बजे रवाना हुई।

शोभायात्रा के दौरान हाथी, घोड़े और ऊंट सबसे आगे और कलशधारी बालिकाएं भारतीय वैशभूषा में , राजस्थानी गैर करती हुई जिला स्टेडियम तक पहुंची। यहां मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग व जिला कलेक्टर प्रदीप गवांडे, एसपी ज्ञानचंद्र यादव द्वारा ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया।

आज शाम 5 बजे साफा बांधों प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। और रात में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान एडीएम राजेश मेवाडा, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, जालोर महोत्सव समन्वयक रतन सुथार, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, एएसपी मोटाराम, डीएसपी गौतम जैन, नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी, प्रतिपक्ष नेता बसंत सुथार, मंगलाराम सांखला, गजेंद्र सिंह सिसोदिया, हितेश प्रजापत, जबराराम, नारायण भट व भीखाराम सहित बड़ी संख्या में जालोर के लोग मौजूद रहे।

Scroll to Top