कड़ाके की ठंड-शीतलहर की चपेट में राजस्थान पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से पुरे राज्य भर में कड़ाके ठंड – शीतलहर के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट आने की संभावना जताई गई है।

राजस्थान के अनेक भागों में शीतलहर का दौर चल रहा है। पश्चिम विक्षोभ ने ओर बढाई चिंता। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक विक्षोभ का असर राज्य भर में प्रभावी रहेगा। राज्य के कुछ भागों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड पड़ने का असर दिखने को मिलेगा। इस दौरान राज्य का सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
राज्य मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आने वाले दस दिनों में सम्पूर्ण राज्य में न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट आने की संभावना बताई गई है। राज्य कहीं अति शीतलहर का दौर जारी रहेगा।
मौसम जयपुर केन्द्र के आधार पर राज्य के इन जिले पर असर पड़ेगा। जिसमें सीकर, चुरु, माउंट आबू में सबसे नीचे पारा दर्ज होगा। चुरु 1.8 डिग्री, सीकर में 2 डिग्री, सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने आज 19 दिसंबर को अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनू, करौली, सीकर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर में शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आने वाली 19, 20 और 21 दिसंबर के लिए सीकर में अति शीतलहर चलने का अनुमान लगाया है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इनहें भी पढ़ें:- Rajasthan School Winter Holiday: 25 दिसंबर से शुरू होगी स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
20 और 21 दिसंबर को राज्य के कुछ भागों में घना कोहरा और शीतलहर चलने के आसार जताए है। कुछ भागों में यलो अलर्ट जारी किया है। अलवर, बारा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, कोटा, गंगानगर आदि ।
वहीं इस बीच मौसम विभाग ने आसमान के लगातार साफ रहने की संभावना जताई है। राजस्थान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में खासकर उत्तर भारत में ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है।