बस्सीः विजयपुरा पूर्व उप सरपंच राजेन्द्र मीना ने दहेज प्रथा को रोकने के लिए की अनूठी पहल

विजयपुरा पूर्व उप सरपंच राजेन्द्र मीना ने दहेज प्रथा को रोकने के लिए की अनूठी पहल सगाई दस्तूर में मिले लाखों रूपए को लौटाए, सरपंच राजेन्द्र मीना ने शगुन में 1 रूपया और नारियल लेकर की सगाई, कहा-‘समाज में दहेज जैसी कुरीतियों को मिटाना बेहद जरूरी, मौजूद पंच-पटेलों और रिश्तेदारों ने इस पहल को बताया सराहनीय कार्य, बस्सी के विजयपुरा निवासी पूर्व उप सरपंच राजेन्द्र की नांगल प्यारीवास निवासी रेखा मीना के साथ हुई सगाई

Scroll to Top