राजस्थान की स्वर्ण भूमि के सुनहरे धोरे पर्यटन स्थलों को क्या आप जानते हैं?
राजस्थान भूमि
राजस्थान की भूमि वीरों और विरांगनाओं की भूमि है, यहां के खास दुर्ग प्रसिद्ध है।
जयपुर राजधानी
राजधानी जयपुर में बहुत ही प्रसिद्ध किले व दुर्गो के देखकर दुनिया स्तभ रह जाती है
हवामहल
हवामहल जयपुर शहर के बीच में बना बिना नींव व 953 खिड़कियों वाला महल है।
जयगढ़
जयगढ़ किला सवाई जयसिंह ने बनवाया था, इस किले पर विश्व की सबसे बड़ी तोप रखी हुई है।
नाहरगढ़ किला
ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण नौ पासवानों के लिए बनाया गया है।
जल महल
आमेर की तरफ जाते समय यह बीच में बना हुआ है जो पानी के मध्य बहुत ही आकर्षक जगह है।
आमेर किला
आमेर किला जयपुर के उत्तर दिशा में बहुत ही प्रसिद्ध किला है, यहां की हाथी सवारी बहुत प्रसिद्ध है।
रामगढ़
जयपुर के सभी स्थानों में से रामगढ़ भी भव्यता से परी पूर्ण है।
Learn more