आपको घर पर गमले में पुदीना का पौधा है, तो उसको आसान तरिके से गर्मी में हरा-भरा रख सकते हैं। 

पुदीना का सेवन गर्मी में शरीर को ठंडक प्रदान करता है, अगर आपके घर गमले में पुदीना का पौधा लगा हुआ है तो देखभाल बहुत जरूरी है।  

आपको बता दें कि भीषण गर्मी में इन आसान तरिको से पुदीना के पौधे को हरा-भरा रख सकते हैं। 

पुदीना का पौधा बिल्कुल नाजुक होता है, गर्मी के मौसम में पौधे में नमी बनी रहनी चाहिए, वरना सूख जाएगा। 

दिन में पौधे को तीन टाईम पानी देते रहे, इसके अलावा पुदीना के पत्तों पर पानी भी छिड़कते रहे। 

पुदीना के पौधे वाले गमले में 15 दिन के अंतराल में गोबर खाद डालते रहे, इससे पौधे को पोषण मिलता रहे। 

पुदीना के पौधे वाले गमले में 15 दिन के अंतराल में गोबर खाद डालते रहे, इससे पौधे को पोषण मिलता रहे। 

भीषण गर्मी में पुदीना के पौधे वाले गमले को तेज धूप में नहीं रखें, यदि गमले में नहीं है तो सूखे नारियल की छाल से छाया करके रखे। 

पुदीना का पौधा हमेशा मिट्टी वाले ही गमले में लगाएं, प्लास्टिक के गमले में नहीं लगाएं, 

भीषण गर्मी में ऐसे रखें तुलसी को हरा-भरा,अपनाएं ये आसान तरिके 

NEXT STORY