सर्दी के मौसम में गमले में उगाएं अदरक, इस प्रकार

अदरक इम्यूनिटी का बूस्टर है,ऐसे में अगर आप अदरक को घर में ही उगा लें तो बाजार से खरीदने की झंझट खत्म हो जाएगी

इसमें आपको बताएंगे कि गमले में अदरक कैसे उगाया जाता है। 

सबसे पहले काली मिट्टी और गोबर को मिक्स करके एक गमले में भर देंगे 

अब गमले में अदरक के बीजों को मिट्टी में दो-तीन इंच तक काटकर कम से कम दो इंच अंदर तक लगा दें. 

अदरक लगाएं हुए गमले को पानी से भर देंगे, और गमले को ऐसी जगह रखना है जहां धूप आसनी से लग सके। 

अदरक को कीड़े से बचाने के लिए नींबू पानी का घोल बनाकर उसका छिड़काव करें. 

अदरक को उगने में 20 से 25 दिन का समय लगता है. करीब 25 दिनों के बाद अदरक इस्तेमाल करने लायक हो जाएगा.