अतंरिक्ष में जाकर देखने पर ब्रह्माण्ड कैसा है, वैज्ञानिक भी रहे अचंभित
आपको बता दें कि जिस आकाश को हम देखते हैं, वाकई ऐसा ही है।
आसमान धरती की सतह से उपर की ओर एक अबाधित दृश्य है।
आसमान के ऊपर वाले भाग को हम ब्रह्माण्ड कहते हैं।
इसी ब्रह्माण्ड में असंख्य तारों और ग्रहों का विशाल जाल फेला हुआ है।
इस ब्रह्माण्ड में आकाश गंगाएं और ग्रह आपस में एक दूसरे के गुरूत्वाकर्षण बल से जुड़े हुए हैं।
जब वैज्ञानिक अतंरिक्ष में जाकर देखते हैं तो ऊपर से यह काल दिखाई देता है।
जब हम पृथ्वी से देखते हैं तो यह नीला दिखाई देता है, उसे आसमान कहते हैं।
Learn more