Rajasthan Mosam News: भारत-पाक सीमा पर तापमान पहुंचा 50 डिग्री, अगले चार दिन लू का रेड अलर्ट

Rajasthan Mosam News: इन दिनों लगातार भीषण गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं। राजस्थान के पश्चिमी भारत पाकिस्तान सीमा पर दिन तापमान पहुंचा 50 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। साथ राज्य के कई बड़े शहरों में दिन का तापमान 47-48 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 26 मई राज्य में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है।

Rajasthan Mosam News
Rajasthan Mosam News

यह भीषण गर्मी का आलम ऐसा है कि मिनो सूरज आकाश से धरती पर उतर आए हो। ऐसा मंजर पहली बार हुआ है कि गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड दिए। उप्स गर्मी में लू के थपेड़े ऐसे चल रहे हैं जैसे किसी ने मोटर चालू करके आग फेंक रहा है। फिलहाल पूरे प्रदेश में हिट वेव का दौर जारी है। ऐसे में लू की कमी होने की कोई संभावना नहीं है। इसे देखने हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले चार दिनों में ओर मभी भीषण गर्मी के साथ लू का असर रहेगा। 

इस भीषण गर्मी के चलते राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। चिकित्सा अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की जा चुकी है और बिजली और पानी से जुड़े विभागों के विभागों के अफसरों और कर्मचारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दो दिन पहले ही जारी हो चुके हैं।

spot_img

More like this

Jalore mohatsav का ढोल धमाकों के साथ हुआ आगाज

Jalore mohatsav का ढोल धमाकों के साथ हुआ आगाज,...

Jalore mohatsav का ढोल धमाकों के साथ हुआ आगाज, आज होगा कवि सम्मेलन, पर्यटन विभाग व जालोर...

आबूरोडः वैवाहिक समारोह के दौरान करीब 22 लाख के...

आबूरोडः वैवाहिक समारोह के दौरान करीब 22 लाख के गहनों व नगदी से भरा बैग चोरी तलहटी...

सिरोही के रेवदर बाजार में बीक रहे मिलावटी घी...

रेवदर बाजार में बीक रहे मिलावटी घी से लोगों की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़ दांतराई,...